भारतीय जीवन बीमा निगम ने शुक्रवार को सरकार को 24,441 करोड़ रुपए की राशि डिविडेंड के तौर पर दी है। वित्त मंत्रालय कार्यालय द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में लिखा है कि LIC के अध्यक्ष सिद्धार्थ मोहंती ने फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण को 2441.4 करोड़ रुपए का डिविडेंड चेक दिया है।
बता दें कि लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन आफ इंडिया का मालिकाना भारत सरकार के पास है। देश की सबसे बड़ी इस बीमा कंपनी में सरकार के हिस्सेदारी 96.5 प्रतिशत की है। पिछले साल के लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के प्रदर्शन की बात करें तो इसने भारत सरकार को 1831.009 करोड़ रुपए का डिविडेंड चेक दिया था। इसका मतलब पिछले साल के मुकाबले LIC ने सरकार को करीब 6000 करोड़ रुपए से ज्यादा का डिविडेंड दिया है।
एलआईसी के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहती निवृत्ति मंत्री निर्मला सीतारमण को जब यह चेक सौंपा, तो उसे समय फाइनेंशियल सर्विसेज के सेक्रेटरी विवेक जोशी भी मौजूद थे।
बता दें कि भारत सरकार के पास पहले एलआईसी की 100 प्रतिशत का मालिकाना हक़ था लेकिन सरकार ने आईपीओ के जरिए इसकी 3.5 परसेंट हिस्सेदारी बेच दी थी जिसके बाद देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी में सरकार मालिकाना हक़ घटकर 96.5 प्रतिशत रह गया है।