नई दिल्ली: कोरोना काल में शराब की बिक्री में भारी गिरावट आई है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शराब की बिक्री में 29 फीसदी की भारी गिरावट आई है। पहले दो महीने के लिए कड़े लॉकडाउन के दौरान सबकुछ बंद रहा। उसके बाद शराब की बिक्री की इजाजत मिली, हालांकि राज्य सरकारों ने कोरोना सेस लगाया। कोरोना सेस कई राज्यों में बहुत ज्यादा है जिसके कारण कीमतें बढ़ गईं और बिक्री घट गई। यह जानकारी CIABC ने दी है।
CIABC की रिपोर्ट में कहा गया है कि आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, राजस्थान जैसे राज्यों में बिक्री पर ज्यादा असर हुआ है क्योंकि यहां टैक्स ज्यादा लगाया गया। डेटा के मुताबिक जिन राज्यों ने शराब पर कोरोना सेस ज्यादा लगाया, वहां बिक्री में ज्यादा गिरावट दर्ज की गई।