महंगाई के आंकड़े जारी होने से पहले निवेशक सतर्क मूड में नजर आए जिसकी वजह से भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स आज 236 अंकों की गिरावट के साथ 81,289 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी आज 93 अंकों की गिरावट के साथ 24,548 पर बंद हुआ।
अमेरिका में रेट कट की उम्मीदों के चलते आज आईटी शेयरों में तेजी देखने को मिली है। निफ्टी पैक स्टॉक्स में गुरुवार को सबसे ज्यादा लाभ में रहने वाले शेयरों में Adani Enterprises (1.90 फीसदी), bharti airtel (1.51 फीसदी), indusind bank (1.34 फीसदी), tech mahindra (1.21 फीसदी) और adani ports (0.84 फीसदी) शामिल रहे। वहीं सबसे ज्यादा नुकसान में रहने वाले शेयरों में NTPC (2.63 फीसदी), HUL (2.31 फीसदी), Coal India (2.17 फीसदी), Hero Motocorp (2.05 फीसदी) और BPCL (1.85 फीसदी) शामिल रहे।
सेक्टोरल इंडेक्स में आज सबसे ज्यादा नुकसान में रहने वाला निफ्टी media (2.29 फीसदी) रहा। इसके अलावा निफ्टी bank में 0.33 फीसदी, निफ्टी auto में 0.80 फीसदी, निफ्टी financial services में 0.31 फीसदी, निफ्टी FMCG में 1.09 फीसदी, निफ्टी Pharma में 0.33 फीसदी, निफ्टी PSU bank में 0.78 फीसदी, निफ्टी Private bank में 0.43 फीसदी, निफ्टी Realty में 0.41 फीसदी, निफ्टी healthcare इंडेक्स में 0.32 फीसदी, निफ्टी Consumer Durables में 0.59 फीसदी, निफ्टी Oil and gas में 0.91 फीसदी और निफ्टी midsamall health care में 0.17 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। वहीं निफ्टी IT में 0.77 फीसदी और निफ्टी Metal में 0.25 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।