फाइनेंस डेस्क – अगर आपने 26 साल पहले SBI टेक्नोलॉजी ऑपर्च्युनिटीज फंड में 1 लाख रुपये लगाए होते, तो आज उसकी वैल्यू 42 लाख रुपये से ज्यादा होती। जी हां, SBI म्यूचुअल फंड की इस खास स्कीम ने टेक्नोलॉजी सेक्टर में भरोसा जताकर निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है।
अब तक का प्रदर्शन
26 साल में 1 लाख → 41.82 लाख रुपये (रेगुलर प्लान)
सालाना औसत रिटर्न (CAGR): 15.44%
डायरेक्ट प्लान (2013 से):
CAGR: 21.09%
1 लाख → 10.89 लाख रुपये
5 साल का प्रदर्शन (डायरेक्ट प्लान):
सालाना रिटर्न: 28.99%
1 लाख → 3.57 लाख रुपये
SIP (5 साल):
5,000 रुपये महीना → 4.76 लाख रुपये
निवेश राशि: 3 लाख रुपये
12 साल की SIP:
5,000 रुपये महीना → 25.94 लाख रुपये
निवेश राशि: 7.20 लाख रुपये
कहां निवेश करता है यह फंड?
यह फंड टेक्नोलॉजी और उससे जुड़े सेक्टर्स की बड़ी कंपनियों में निवेश करता है। 30 जून 2025 को इसके पोर्टफोलियो में शामिल टॉप कंपनियां थीं:
भारती एयरटेल – 14.15%
इंफोसिस – 13.93%
कोफोर्ज – 7.57%
फर्स्टसोर्स सॉल्यूशन्स – 5.93%
एलटी माइंडट्री – 5.51%
किनके लिए है यह फंड?
अगर आप टेक्नोलॉजी सेक्टर पर भरोसा करते हैं, और लंबी अवधि (कम से कम 7 साल) के लिए निवेश कर सकते हैं, तो यह फंड आपके लिए बढ़िया ऑप्शन हो सकता है।
लेकिन ध्यान रखें – यह एक सेक्टोरल फंड है, यानी इसमें जोखिम (Very High Risk) ज्यादा है। इसलिए इसमें पैसा तभी लगाएं जब आप उतार-चढ़ाव को झेल सकें और सेक्टर की ग्रोथ में यकीन हो।
रेगुलर प्लान का एक्सपेंस रेशियो: 1.9%
डायरेक्ट प्लान का एक्सपेंस रेशियो: 0.9%

