देश का निर्यात अक्टूबर में 5.12 फीसदी घटकर 24.89 अरब डॉलर रह गया. सरकार की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. इससे पहले सितंबर में निर्यात में बढ़ोतरी दर्ज हुई थी. आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर में पेट्रोलियम उत्पाद, जेम्स और ज्वैलरी, लेदर और इंजीनियरिंग सामान के निर्यात में गिरावट आई है. अक्टूबर में आयात भी 11.53 फीसदी घटकर 33.6 अरब डॉलर रह गया.
अक्टूबर में व्यापार घाटा भी कम होकर 8.71 अरब डॉलर रह गया. एक साल पहले इसी महीने में व्यापार घाटा 11.75 अरब डॉलर पर था.
आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर में पेट्रोलियम उत्पादों के निर्यात में सालाना आधार पर 52 फीसदी की गिरावट रही. काजू का निर्यात 21.57 फीसदी, जेम्स और ज्वैलरी का 21.27 फीसदी, लेदर का 16.67 फीसदी, मानव निर्मित धागे/कपड़े का निर्यात 12.8 फीसदी, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान का 9.4 फीसदी, कॉफी का 9.2 फीसदी, समुद्री उत्पादों का 8 फीसदी और इंजीनियरिंग सामान का निर्यात 3.75 फीसदी घट गया.
चालू वित्त वर्ष की अप्रैल से अक्टूबर अवधि में निर्यात 19.02 फीसदी की गिरावट के साथ 150.14 अरब डॉलर रह गया. वहीं, वित्त वर्ष के पहले सात महीने में आयात 36.28 फीसदी घटकर 182.29 अरब डॉलर पर आ गया. अक्टूबर में कच्चे तेल का आयात 38.52 फीसदी घटकर 5.98 अरब डॉलर रह गया.
अप्रैल-अक्टूबर के दौरान कच्चे तेल का आयात 49.5 फीसदी घटकर 37.84 अरब डॉलर रहा है. लगातार छह महीने तक गिरावट के बाद सितंबर में देश का निर्यात 5.99 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 27.58 अरब डॉलर रहा था.