पति-पत्नी का जीवनभर का रिश्ता रहता है, दोनों ही एक दुसरे के मंगल की कामना करते हैं और एक सुरक्षित जीवन का सपना देखते हैं तो जो अपनी पत्नी से करते हैं प्यार उनके लिए LIC की ये पालिसी बेस्ट है यार, सोने पे सुहागा ये कि एक ही प्लान में पति और पत्नी दोनों का इंश्योरेंस कवर हो जाता है, LIC की इस पालिसी का नाम है जीवन साथी जो नाम की तरह फायदे भी देती है. भारत में महिलाओं की जीवनबीमा पॉलिसी बहुत कम देखी जाती है। पति की असमय मौत के बाद प्रीमियम कौन भरेगा, इस डर के चलते महिलाएं लाइफ इंश्योरेंस से वंचित रह जाती है। जीवन साथी पॉलिसी इस डर को ख़त्म करती है। जानिये कैसे?
इस पालिसी की सबसे ख़ास बात ये हैं कि अगर दोनों में से कोई एक न रहे तो दूसरे साथी का न सिर्फ प्रीमियम माफ़ हो जाता है बल्कि मैच्युरिटी अमाउंट भी पूरा मिलता है. पॉलिसी को लेने के लिए आयु की न्यूनतम सीमा 18 वर्ष जबकि अधिकतम सीमा 50 साल वर्ष। पॉलिसी का न्यूनतम टर्म 13 साल और अधिकतम 25 साल है। आप जितने साल के लिए जीवन साथी पालिसी लेते हैं आपको उससे तीन साल कम तक प्रीमियम चुकाना होगा।
इस पालिसी के तहत जब दोनों जीवनसाथी रहते हैं तो एक ही प्रीमियम में दोनों को अलग-अलग मैच्योरिटी मिलती है। वहीँ भगवान् न करे कि किसी एक पार्टनर का निधन हो जाता है तो उसके न रहने पर दूसरे साथी को प्रीमियम नहीं भरना होता और पॉलिसी के अंत में उसे दोनों की मैच्योरिटी मिलती है। किसी एक साथी के न रहने पर एलआईसी की तरफ से एक lumpsum अमाउंट तुरंत दे दिया जाता है और बाद में जीवन की ज़रूरतें पूरी करने के लिए भी पैसे मिलते रहते हैं।
इसे आप ऐसे भी समझ सकते हैं, अगर किसी शख्स ने अपनी पत्नी के लिए 5 लाख के सम assured वाला 25 साल के टर्म का जीवन साथी प्लान लिया तो उसे है महीने 3648 रूपये चुकाने होंगे। पालिसी के मच्योर पर दोनों को 13.50 लाख यानि 27 लाख रूपये मिलेंगे। एक साथी के न रहने पर दूसरे साथी को फ़ौरन 5 लाख रूपये का भुगतान LIC की तरफ से हो जाता है और हर साल 50 हज़ार रूपये मिलते हैं जबकि आगे के सारे प्रीमियम माफ़ हो जाते हैं. तो वैवाहिक जोड़े के लिए हैं न ये बेहतरीन पालिसी, तो देर किसी बात की है, जीवन साथी पालिसी को अपनाइये और अपने साथ अपनी पत्नी को भी चिंतामुक्त कीजिये।