देश का फोरेक्स रिज़र्व यानि विदेशी मुद्रा भंडार अपनी नयी सर्वकालिक ऊँचाई पर पहुंच गया है। शीर्ष बैंक द्वारा जारी आज ताजा आंकड़ों के मुताबिक 6 सितंबर को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 5.25 अरब डॉलर की जोरदार उछाल के साथ 689.23 अरब डॉलर के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।
बता दें कि इससे पिछले सप्ताह (30 अगस्त को समाप्त सप्ताह) में विदेशी मुद्रा भंडार 2.29 अरब डॉलर की उछाल के साथ 683.99 अरब डॉलर पर पहुंच गया था, जो उस सप्ताह तक का सर्वकालिक उच्च स्तर था। 23 अगस्त को समाप्त सप्ताह के दौरान देश का विदेशी मुद्रा भंडार 7.023 अरब डॉलर की भारी बढ़ोतरी के साथ 681.688 अरब डॉलर पर पहुंच गया था।
आरबीआई द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा माने जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियां भी छह सितंबर को समाप्त सप्ताह में 5.11 अरब डॉलर बढ़कर 604.14 अरब डॉलर हो गईं। डॉलर के संदर्भ में उल्लिखित विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में होने वाले उतार-चढ़ाव का प्रभाव शामिल होता है।
इस दौरान भारत के स्वर्ण भंडार का मूल्य भी 12.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 61.99 अरब डॉलर हो गया। विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 40 लाख डॉलर बढ़कर 18.47 अरब डॉलर हो गया। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में भारत का भंडार छह सितंबर को समाप्त सप्ताह में 90 लाख डॉलर बढ़कर 4.63 अरब डॉलर हो गया।