देश में पेट्रोल की बढ़ती कीमतों की वजह से दो पहिया वाहन चलाने वालों में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का रुझान बढ़ता जा रहा है और इसलिए अब कई कम्पनियाँ इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माण में मुकाबला करने लगी हैं, इसी मुकाबले की होड़ में अब बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप सिंपल एनर्जी ने आज घरेलू बाजार में अपना दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल डॉट वन लॉन्च किया है।कहा जा रहा है कि डॉट वन के लांच से ओला और एथर के लिए प्रतिस्पर्धा और भी कड़ी हो गई है। कंपनी ने इस स्कूटर को 99,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर बाजार में पेश किया है ये कीमत प्री-बुकिंग यूनिट्स पर लागू होगी। इस स्कूटर को बुक कराने के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
कंपनी निकट भविष्य में इसकी कीमत बढ़ाएगी जिसकी घोषणा जनवरी महीने में की जाएगी। कंपनी के पहले स्कूटर की तरह ही सिंपल डॉट वन को भी फिक्स्ड बैटरी बैक के साथ पेश किया गया है. इसमें 3.7 kWh क्षमता का बैटरी पैक दिया है, सिंगल चार्ज में 151 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देने का कंपनी दावा कर रही है। ये स्कूटर कुल 4 रंगों (नम्मा रेड, ब्रेज़ेन ब्लैक, ग्रेस व्हाइट और एज़्योर ब्लू) में उपलब्ध है, इसमें 750W का चार्जर साथ आता है। स्कूटर की डिलीवरी सबसे पहले बेंगलुरु में शुरू की जाएगी इसके बाद चरणबद्ध तरीके से देश के अन्य भागों में भेजा जायेगा.
स्कूटर में 8.5kW की क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर इस्तेमाल किया गया है जो 72Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। डॉट वन में विशेष रूप से डिजाइन ट्यूबलेस टायर का इस्तेमाल किया गया है जिसे 12 इंच के पहियों के साथ पेश किया गया है। महज 2.77 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पक्स्डने का कंपनी दावा कर रही है. फीचर्स की बात करें तो डॉट वन स्कूटर में 35 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज दिया गया है, इसके अलावा टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और दुसरे फीचर्स को ऑपरेट करने के लिए ऐप कनेक्टिविटी की सुविधा भी दी गई है।