नई दिल्ली: दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने की आशंका से एसबीआई कार्ड के आईपीओ के निवेशकों को सोमवार को जोरदार झटका लगा है। इसकी लिस्टिंग करीब 13% डिस्काउंट के साथ658 रुपये पर हुई और दिनभर के कारोबार में भी यह अपने आवंटन मूल्य 755 रुपये को नहीं छू पाया।
बीएसई पर कंपनी का शेयर 12.84 प्रतिशत गिरकर 658 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान इसमें घट बढ़ 755-658 रुपये के दायरे में रही। अंतत: यह 9.50 प्रतिशत गिरकर 683.20 रुपये पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई पर भी यह 12.45 प्रतिशत गिरकर 661 रुपये पर खुला और 10.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 678 रुपये पर बंद हुआ।
SBI कार्ड्स ऐंड पेमेंट्स का आईपीओ 26 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के इश्यू के लिए 750 से 755 रुपये का प्राइस बैंड रखा गया था और निवेशकों में इसमें खूब दिलचस्पी दिखाई। ग्रे मार्केट में भी इस शेयर को लेकर निवेशकों में अच्छी दिलचस्पी देखने को मिली थी। हालांकि, इन दिनों बाजार सेंटिमेंट काफी खराब है और इस बीच इसकी लिस्टिंग ने भई निवेशकों को निराश कर दिया है।