नई दिल्ली: पिछले 2 साल में कई बार टेक्निकल ग्लिच और आउटेज का सामना करने के कारण रिजर्व बैंक (RBI) ने HDFC Bank पर नए क्रेडिट कार्ड बिजनेस के अधिग्रहण पर प्रतिबंध लगाया हुआ है, इन प्रतिबंधों के बावजूद बैंक का बिजनेस ग्रोथ शानदार रहा है। HDFC Bank ने कहा कि मार्च तिमाही में बैंक के एडवांस में 14% ग्रोथ दर्ज की गई, जबकि बैंक का डिपोजिट 16.3% बढ़ा है।
मार्च 2021 के अंत तक HDFC Bank का एडवांस 11.32 लाख करोड़ पहुंच गया है जो एक साल पहले की समान अवधि में 9.94 लाख करोड़ रुपये था। वहीं रिटेल लोन ग्रोथ सालाना आधार पर 7.5% और डोमेस्टिक होलसेल लोन ग्रोथ 21% रहा।
मार्केट एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2021-22 के Q4 में बैंक के नतीजे मजबूत रहेंगे। इसे देखते हुए ब्रोकरेज फर्म्स ने HDFC Bank के शेयर में 26% तेजी आने की उम्मीद जताई है। आपको बता दें कि HDFC Bank के शेयर इस साल फ्लैट रहे हैं। 1 जनवरी 2021 से अब तक बैंक के शेयर में केवल 2% का इजाफा हुआ है।