भारत के फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व में 26 मार्च को खत्म होने वाले सप्ताह में 298.6 करोड़ डॉलर की गिरावट आई. इस गिरावट के बाद देश का फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व 57.92 हजार करोड़ डॉलर रह गया है. केंद्रीय बैंक RBI ने इससे जुड़ा आंकड़ा आज शुक्रवार 2 अप्रैल को पेश किया. 19 मार्च को खत्म होने वाले सप्ताह में इसमें 23.3 करोड़ डॉलर की बढ़ोतरी हुई थी और यह 58.23 हजार करोड़ डॉलर के स्तर पर पहुंच गया था. इस साल 29 जनवरी 2021 को खत्म होने वाले सप्ताह में फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व 59.02 हजार करोड़ डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर था.
26 मार्च को समाप्त होने वाली तिमाही में विदेशी मुद्रा संपत्ति (FCS) में गिरावट के चलते फॉरेन एक्सेंज रिजर्व में गिरावट आई. फॉरेन करेंसी एसेट्स (एफसीए) पूरे रिजर्व्स का प्रमुख हिस्सा है. आरबीआई द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक एफसीए में 322 करोड़ डॉलर की गिरावट आई और यह 53.80 हजार करोड़ डॉलर रह गया.
26 मार्च को समाप्त होने वाले सप्ताह में गोल्ड रिजर्व 27.6 करोड़ डॉलर की बढ़ोतरी हुई और यह 3.5 हजार करोड़ डॉलर के स्तर पर पहुंच गया. इंटरनेशनल मॉनीटरी फंड के साथ स्पेशल ड्राइंग राइट्स (SDRs) में 90 लाख डॉलर की गिरावट आई और यह 149 करोड़ डॉलर रह गया. आईएमएफ के पास भारत का रिजर्व पोजिशन 2.7 करोड़ डॉलर गिरकर 494 करोड़ डॉलर रह गया.