अब किसी भी बैंक के एटीएम से कैश निकालने पर SBI नहीं लेगा कोई ट्रांजेक्शन चार्ज नहीं

नई दिल्ली: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने लॉकडाउन और कोरोना संकट के बीच अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। बैंक ने 30 जून तक किसी भी एटीएम से कैश निकासी पर लगने वाले ट्रांजेक्शन चार्ज न लेने का फैसला किया है। एसबीआई अपने बचत खाताधारकों को मेट्रो में 8 और नॉन मेट्रो शहरों में 10 एटीएम ट्रांजेक्शन की सुविधा मुफ्त उपलब्ध कराता है। कोई भी बैंक फ्री ट्रांजेक्शन लिमिट समाप्त होने के बाद 5 से 25 रुपये तक ट्रांजेक्शन चार्ज वसुलते हैं।

एसबीआई ने आधिकारिक वेबसाइट में दी गई जानकारी में कहा गया है कि ’24 मार्च को वित्त मंत्री की तरफ से किए गए एलान के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने यह फैसला लिया है कि 30 जून तक फ्री ट्रांजेक्शन सीमा के खत्म होने के बाद किए गए सभी प्रकार के बैंकों के एटीएम से कैश निकासी पर ट्रांजेक्शन चार्ज नहीं लिया जाएगा।’

गौरतलब है कि बीते महीने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एलान किया था कि तीन महीने (अप्रैल, मई, जून) तक दूसरे बैंक के एटीएम से पैसा निकालने पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। बता दें कि एसबीआई ने बीते महीने 11 मार्च को बचत खातों में मिनिमम बैलेंस रखने की अनिवार्यता समाप्त कर दी थी।

बैंक ने कहा था कि अब सभी बचत खाताधारकों को अपने अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने की कोई जरूरत नहीं। बयान में कहा गया ‘बैंक ने मंथली मिनिमम बैलेंस (एएमबी) की बाधता को समाप्त करने का फैसला लिया है। ऐसा देश में वित्तीय समावेशन को आगे बढ़ाने के लिए किया गया है। सभी 44.51 करोड़ बचत खाताधारकों को इसका सीधा लाभा पहुंचेगा। यही नहीं बैंक ने त्रैमासिक आधार पर एसएमएस सर्विस के लिए लिए जाने वाले चार्ज को भी खत्म कर दिया है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *