HDFC बैंक ने शुक्रवार को अपने देश भर के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए अपने फेस्टिव ऑफर्स का एलान किया. बैंक ने अपनी सालाना फेस्टिव ट्रीट्स को सेमी-अर्बन और ग्रामीण इलाकों में भारत सरकार के कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के जरिए लॉन्च किया है. CSC के साथ नामांकित 1.2 लाख गांव स्तर के उद्यमियों (VLEs) के नेटवर्क के जरिए इन लोकेशन में ग्राहक उनके लिए खास बनाए गए ऑफर का फायदा ले सकते हैं. ग्राहकों को लोन से लेकर बैंक अकाउंट तक सभी बैंकिंग प्रोडक्ट्स पर स्पेशल डील मिलेगी. इनमें होम लोन, टू व्हीलर लोन, कार लोन, ट्रैक्टर लोन, गोल्ड लोन और बिजनेस ग्रोथ लोन शामिल है.
ग्राहक अलग-अलग कैटेगरी में फ्लैट 5 फीसदी से 15 फीसदी की छूट का फायदा ले सकते हैं जिसमें इलेक्ट्रॉनिक्स, होम डेकोर और ज्वैलरी आदि शामिल हैं. एक हजार से ज्यादा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ऑफर भी उपलब्ध हैं. ग्राहकों को इसके लिए सबसे करीबी कॉमन सर्विस सेंटर या पड़ोस के VLE जाना होगा. वहीं वे अलग-अलग वित्तीय सोल्यूशन के स्पेशल फेस्टिव ऑफर्स का फायदा ले सकते हैं. रिटेल और बिजनेस दोनों ग्राहक लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस पर डिस्काउंट, घटी हुई ईएमआई, कुछ लोन पर फोरक्लोजर चार्ज पर डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं.