नई दिल्ली: वित्त मंत्रालय ने GST क्षतिपूर्ति के दूसरे राउंड के तौर पर 16 राज्यों और 3 केन्द्र शासित प्रदेशों को 6000 करोड़ रुपये जारी किए हैं. इन राज्यों व प्रदेशों में महाराष्ट्र, पुडुचेरी, बिहार, असम और दिल्ली भी शामिल हैं. केन्द्र ने 23 अक्टूबर के 16 राज्यों व 2 केन्द्र शासित प्रदेशों दिल्ली और जम्मू-कश्मीर को 6000 करोड़ रुपये ट्रान्सफर किए थे.
मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘भारत सरकार का वित्त मंत्रालय, जीएसटी कंपन्सेशन सेस में कमी को पूरा करने के लिए राज्यों के लिए अपनी स्पेशल विंडो के तहत दूसरे राउंड के रूप में 16 राज्यों व 3 केन्द्र शासित प्रदेशों को 6000 करोड़ रुपये की धनराशि आज (1 नवंबर) जारी कर रहा है.’
मंत्रालय ने कहा है कि यह उधारी 4.42 फीसदी ब्याज पर ली गई है और इसी दर पर राज्यों को भी इसे उधार दिया जाएगा. यह दर राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों के लिए बॉरोइंग कॉस्ट से कम है. इसलिए उन्हें फायदा होगा. वित्त मंत्रालय ने अभी तक राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों को स्पेशल विंडो के तहत 12000 करोड़ रुपये के लोन दिए हैं.
बता दें चालू वित्त वर्ष में जीएसटी क्षतिपूर्ति राजस्व में 2.35 लाख करोड़ रुपये की कमी रहने का अनुमान है. केंद्र सरकार ने अगस्त में राज्यों को दो विकल्प दिए थे. पहला विकल्प है कि राज्य रिजर्व बैंक की एक स्पेशल विंडो के तहत 97 हजार करोड़ रुपये का कर्ज ले सकते हैं, वहीं दूसरा विकल्प है कि वे पूरे 2.35 लाख करोड़ रुपये बाजार से जुटा सकते हैं. कुछ राज्यों की मांग के बाद पहले विकल्प के तहत उधार की विशेष कर्ज व्यवस्था को 97 हजार करोड़ रुपये से बढ़ाकर 1.10 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है.