फाइनेंस डेस्क – आज ऑटो सेक्टर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। निफ्टी ऑटो इंडेक्स करीब 1.6% चढ़ा, जिसमें सबसे बड़ी उछाल M&M में 6% की रही। TVS मोटर, आयशर मोटर्स, टाटा मोटर्स और भारत फोर्ज के शेयर भी बढ़त में रहे।
क्यों चढ़े ऑटो स्टॉक्स?
जीएसटी काउंसिल ने कार, बाइक, थ्री-व्हीलर और ट्रैक्टर जैसे वाहनों पर टैक्स घटाकर 28% + सेस से सीधे 18% कर दिया है। बड़ी SUVs (4 मीटर से ज्यादा) और 350cc से ऊपर की मोटरसाइकिल पर अब 40% टैक्स लगेगा। नए रेट 22 सितंबर 2025 से लागू होंगे।
सेक्टर के लिए फायदे
कंपनसेशन सेस खत्म होने और ट्रैक्टर पार्ट्स पर टैक्स घटने से राहत।
त्योहारों से पहले ग्राहकों के लिए कीमतें 6–8% तक कम हो सकती हैं।
बेहतर मानसून, टैक्स छूट, ब्याज दरों में कटौती और 8वें वेतन आयोग जैसे पॉजिटिव फैक्टर मांग को और बढ़ाएंगे।
किन कंपनियों को सबसे ज्यादा फायदा
ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक Hero MotoCorp, Maruti Suzuki, Hyundai और M&M को बड़ा लाभ होगा।
Maruti Suzuki – छोटी कारों पर टैक्स घटने से फायदा।
M&M – SUVs पर सेस में राहत।
TVS Motor और Hero MotoCorp – टू-व्हीलर की कीमत कम होने से डिमांड बढ़ेगी।
Eicher Motors – 350cc से कम बाइक्स की घरेलू बिक्री से लाभ।

