कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इंश्योरेंस कंपनियां भी अपनी पॉलिसी में कोरोना के इलाज के लिए इंश्योरेंस कवर मुहैया करवा रही है। यह पॉलिसी वे लोगो ले सकते हैं जो कोरोना सें संक्रमित नहीं है। कोरोनावायरस को कवर करने के लिए आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने यह इंश्योरेंस कवर मुहैया करवाया है। कंपनी के मुताबिक किसी भी सरकारी अधिकृत केंद्र पर कोरोना टेस्ट के सकारात्मक आने पर पूरे अमाउंट का पेमेंट करेगी।
प्लान के मुताबिक अगर जैसे ही मरीज में कोरोना के संक्रमण का पता लगेगा तो उसे पॉलिसी की अवधि के दौरान बीमा की राशि एकमुश्त प्रदान की जाएगी। एक साल के टेन्योर वाली इस पॉलिसी में शुरुआती 14 दिन वेटिंग पीरियड के तौर पर तय किए गए हैं।
इस पॉलिसी का प्रीमियम 149 रुपए है और बीमार राशि 5,000 रुपए है। 18 से 75 साल की उम्र के बीच के लोगों को इसका फायदा मिलेगा। मालूम हो कि कोरोना के कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें लोग विदेश से यात्रा कर भारत वापस लौटे और वह संक्रमित पाए गए। पॉलिसी में इसी को देखते हुए 31 दिसंबर 2019 के बाद विदेश में किसी जगह पर सफर करके आने वाले लोगों को इस पॉलिसी का लाभ नहीं मिलेगा।