फार्मा कंपनी ग्लेंड फार्मा के आईपीओ की शेयर बाजार में आज लिस्टिंग हो गई. इश्यू 13 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है. आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 1500 रुपये था, जो 201 रुपये बढ़त के साथ 1701 रुपये पर बीएसई पर लिस्ट हुआ है. ग्लैंड फार्मा अबतक किसी भी फार्मा कंपनी द्वारा लाया गया सबसे बड़ा आईपीओ है. इस आईपीओ का साइज 6500 करोड़ रुपये था. अब तक सिर्फ 14 भारतीय कंपनियों ने आईपीओ के जरिए 6,000 करोड़ रुपये से अधिक राशि जुटाई है.
शेयर बाजार में लिस्ट होने के बाद ग्लैंड फार्मा के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. शेयर कारोबार में 20 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर 1820 रुपये के भाव तक पहुंच गया. सुबह 10:09 बजे यह 1807 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था.
ग्लैंड फार्मा का 6500 करोड़ रुपये का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था. यह इश्यू 2.06 गुना सब्सक्राइब हुआ था यानी इसके लिए 2.06 गुना बोलियां मिलीं. इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स के लिए रिजर्व पसेर्सन को 6.4 गुना बोलियां मिलीं. रिटेन निवेशकों के लिए रिजर्व पोर्सन 24 फीसदी सब्सक्राइब हुआ, जबकि नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स का हिस्सा 51 फीसदी सब्सक्राइब हुआ. कंपनी ने इस आईपीओ के लिए 1490-1500 रुपये प्रति शेयर की कीमत तय की थी.