फ्लिपकार्ट ने ट्रैवल और होटल बुकिंग प्लेटफॉर्म क्लियरट्रिप में 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी

Flipkart bought 100% stake in travel and hotel booking platform Cleartrip

वालमार्ट की स्वामित्व वाली कंपनी फ्लिपकार्ट ने ट्रैवल और होटल बुकिंग प्लेटफॉर्म क्लियरट्रिप (Cleartrip) में 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. फ्लिपकार्ट ने 15 अप्रैल को इस बात की जानकारी दी है. डील के अनुसार क्लीयरट्रिप का आपरेशन फ्लिपकार्ट द्वारा अक्वायर किया गया है, लेकिन क्लीयरट्रिप सेपरेट ब्रांड के रूप में काम करती रहेगी. इसके सभी कर्मचारियों की नौकरी बनी रहेगी. माना जा रहा है कि इस डील ने फ्लिपकार्ट को अपना डिजिटल बिजनेस और मजबूत करने में मदद मिलेगी. वहीं ​हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में भी कंपनी की पकड़ मजबूत होगी.

बता दें कि यह डील ऐसे समय में हुई है, जब हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की हालत कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से बहुत खराब हो चुकी है. कोरोनावायरस संक्रमण का ट्रैवल और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर पर बुरा असर हुआ है. ऐसे में क्लीयरट्रिप भी नकदी के संकट से गुजर रही थी और ट्रैवल बुकिंग प्लेटफॉर्म के लिए कारोबार में बने रहना मुश्किल हो गया था. अब क्लियरट्रिप के अधिग्रहण से फ्लिपकार्ट को ट्रैवल और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में सीधा एंट्री करने का मौका मिलेगा. इससे पहले फ्लिपकार्ट मेक माय ट्रिप के साथ पार्टनरशिप में ट्रैवल बुकिंग की सुविधा देती थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *