- वेस्ट यू0 पी0 की पहली पीडियेट्रिक फिजियोथेरेपिस्ट डॉ इन्ची लोनियल (पी0टी0) ने पत्रकार वार्ता में दी जानकारी
- डी0 एम0 आई0 में लेवल ए और बी का एडवान्स कोर्स कर चुकी हैं डॉ इन्ची लोनियल (पी0टी0)
मेरठ। शारीरिक और न्यूरोलॉजिकल कठिनाइयों से जूझ रहे बच्चों को अनुभवी और विशेषज्ञ चिकित्सक के मागदर्शन में उचित उपचार की आवश्यकता होती है। डी0 एम0 आई0 (डायनेमिक मूवमेंट इंटरवेंश्न) जो एक बाल चिकित्सा थेरेपी है, बच्चों को बैठना, खड़ा होना और चलना जैसे मोटर स्किल विकसित करने में सहायक है। वेस्ट यू0 पी0 की पहली पीडियेट्रिक फिजियोथेरेपिस्ट डॉ इन्ची लोनियल (पी0टी0) ने पत्रकार वार्ता में डायनेमिक मूवमेंट इंटरवेंश्न के विषय में जानकारी देते हुए इस बाल चिकित्सा थेरेपी के लाभ बताए। डॉ0 इन्ची लोनियल भारत के उन चुनिंदा थेरेपिस्ट में से एक हैं जिन्होंने बच्चों को समर्पित करने वाली थेरेपी में लेवल ए और बी का एडवान्स कोर्स कर लिया है।
पीडियेट्रिक फिजियोथेरेपिस्ट व स्पेशल एजुकेटर डॉ इन्ची लोनियल (पी0टी0) ने शनिवार को एन0 ए0 एस0 कॉलेज के निकट स्थित ‘सार्थक इंकिंडलिंग होप्स’ नामक चाइल्ड डेवेलपमेंट सेंटर पर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। डॉ इन्ची लोनियल (पी0टी0) ने डायनमिक मूवमेंट इंटरवेंशन (डी0 एम0 आई0) में पिछले वर्ष लेवल ‘ए‘ और इस साल लेवल ‘बी‘ कोर्स कम्पलीट किया है। डॉ0 इन्ची लोनियल मेरठ व वेस्ट यू0 पी0 की पहली पीडियेट्रिक फिजियोथेरेपिस्ट हैं और वे डी0 एम0 आई0 थेरेपी पिछले वर्ष उत्तर प्रदेश में पहली बार लेकर आई थीं और इस वर्ष जनवरी में इन्होंने इसके अगले स्तर का प्रशिक्षण लिया है। यह मुंबई में डी0 एम0 आई0 का कोर्स आयोजित किया गया था, जिसके इंस्ट्रक्टर विश्व में डी0 एम0 आई0 थेरेपी के को-फाउंडर जेक क्रेंडलर रहे।
डॉ इन्ची लोनियल (पी0टी0) ने बताया की डी0 एम0 आई0 (डायनेमिक मूवमेंट इंटरवेंश्न) एक बाल चिकित्सा थेरेपी है, जो शारीरिक और न्यूरोलॉजिकल कठिनाइयों से जूझ रहे बच्चों की मदद करती है। यह बच्चों को बैठना, खड़ा होना और चलना जैसे मोटर स्किल विकसित करने में सहायक है। डी0 एम0 आई0 मस्तिष्क को नए न्यूरल कनेक्शन बनाने में मदद करती है, जिससे बच्चों को नए मोटर स्किल्स सीखने में सहायता मिलती है।
सेरेबल पाल्सी, डाउन सिंड्रोम, विकासात्मक विलंब, हाइपोटोनिया और अन्य विकारों से पीड़ित बच्चे और वे बच्चे जिन्हें सिर, धड़ नियंत्रण, बैठने, खड़ा होने या चलने में कठिनाई होती है के लिए यह डायनेमिक मूवमेंट इंटरवेंश्न थेरेपी बहुत ही कारगार है।

