मुंबई: कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन के दबाव में आज भी वैश्विक बाजार दिखा जबकि घरेलू स्तर पर सूचना प्रौद्योगिकी समूह मे हुयी लिवाली के बल पर एक फीसदी की तेजी दर्ज की गयी जिससे पिछले सत्र के भारी बिकवाली से बाजार उबरने में सफल रहा।
बीएसई का सेंसेक्स 542.73 अंक बढ़कर 46006.69 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 137.90 अंक चढ़कर 13466.30 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों के साथ ही छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली देखी गयी जिससे बीएसई का मिडकैप 1.09 प्रतिशत बढ़कर 17251.60 अंक पर और स्मॉलकैप 0.95 प्रतिशत उठकर 17117.66अंक पर रहा।
बीएसई के सभी समूह हरे निशान में रहा जिसमें आईटी में सबसे अधिक 3.37 प्रतिशत और टेक में 3.01 प्रतिशत की और रियलटी में सबसे कम 0.28 प्रतिशत की तेजी रही। बीएसई में कुल 3092 कंपनियों में काराेबार हुआ जिसमें 1569 बढ़त और 1352 गिरावट में रहे जबकि 171 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
वैश्विक स्तर एशियाई बाजारों में बिकवाली देखी गयी जबकि यूरोपीय बाजार बढ़त में रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.27 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.96 प्रतिशत की बढ़त में रहा जबकि जापान का निक्की 1.05 , हांगकांग 0.71 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.86 प्रतिशत की गिररावट में रहा।