सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स आज 36.22 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 79,960 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 3.30 अंकों की गिरावट के साथ 24,320 पर बंद हुआ।
निफ्टी पैक के शेयरों में से सोमवार को सबसे ज्यादा बढ़त ONGC में 4.15 फीसदी, ITC में 2.34 फीसदी, HDFC Life में 2.25 फीसदी, Hindustan Uniliver में 1.33 फीसदी और Wipro में 1.33 फीसदी की रही। वहीं Titan में सबसे ज्यादा 3.33 फीसदी, Divis lab में 2.23 फीसदी, BPCL में 2.49 फीसदी, Sriram finance में 1.95 फीसदी और Adani Ports में 1.56 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी FMCG में 1.63 फीसदी, निफ्टी IT में 0.06 फीसदी, निफ्टी Oil & Gas में 0.88 फीसदी और निफ्टी Midsmall Healthcare में 0.06 फीसदी की सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज की गई। इसके अलावा निफ्टी PSU Bank में 1.60 फीसदी और निफ्टी Consumer Durables में 1.28 फीसदी की सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा निफ्टी healthcare इंडेक्स में 0.35 फीसदी, निफ्टी रियल्टी में 0.43 फीसदी, निफ्टी Private Bank में 0.25 फीसदी, निफ्टी Pharma में 0.63 फीसदी, निफ्टी Metalमें 0.93 फीसदी, निफ्टी Media में 0.37 फीसदी, निफ्टी Financial servises में 0.05 फीसदी, निफ्टी auto में 0.54 फीसदी और निफ्टी bank में 0.45 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।