सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 203 अंकों की गिरावट के साथ 76,490 पर बंद हुआ। सेंसेक्स आज बढ़त के साथ 76,935.41 पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी आज 30 अंकों की गिरावट के साथ 23,259 पर बंद हुआ।
निफ्टी पैक के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त अल्ट्राटेक सीमेंट, ग्रासिम, हीरो मोटोकॉर्प, सिप्ला और पावर ग्रिड में दर्ज की गई। वहीं सबसे ज्यादा गिरावट टेक महिंद्रा, इंफोसिस, विप्रो, एलटीआई माइंडट्री और बजाज फाइनेंस में दर्ज की गई। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो सबसे ज्यादा बढ़त निफ्टी मीडिया में दर्ज की गई। इसके अलावा निफ्टी फार्मा, निफ्टी ऑटो, निफ्टी एफएमसीजी, निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियल्टी, निफ्टी हेल्थकेयर, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में गिरावट दर्ज की गई।
वहीं निफ्टी ऑयल एंड गैस, निफ्टी प्राइवेट बैंक, निफ्टी मेटल, निफ्टी आईटी और निफ्टी बैंक में गिरावट दर्ज की गई। NSE पर सबसे ज़्यादा एक्टिविटी Dr Reddys Labs, Titan Company, Apollo Hospital, Nestle और ICICI Bank में देखी गयी है वही BSE पर सबसे ज़्यादा हलचल Larsen, Reliance, HDFC Bank, ICICI Bank और TCS में नज़र आयी.