नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर एक्सपोर्टर कंपनी TCS इस साल कॉलेज से निकले 40 हजार ग्रेजुएट्स को नौकरी देगी. प्राइवेट सेक्टर की सबसे बड़ी एम्पलॉयर इस कंपनी ने पिछले साल भी 40 हजार फ्रेश ग्रेजुएट्स की हायरिंग की थी. कंपनी के ग्लोबल एचआर चीफ मिलिंद लक्कड़ ने कहा कि पांच लाख कर्मचारियों वाली उनकी कंपनी ने वित्त वर्ष 2020-21 में 40 हजार फ्रेश ग्रेजुएट्स की भर्ती की थी. वित्त वर्ष 2021-22 में भी टीसीएस कैंपस से 40 हजार फ्रेश ग्रेजुएट्स की भर्ती करेगी.
उन्होंने कहा कि कोविड-19 प्रतिबंधों का हायरिंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा. पिछले साल 3.60 लाख ग्रेजुएट्स वर्चुअली इंटरव्यू में उपस्थित हुए थे. पिछले साल कंपनी ने कैंपस से 40 हजार भर्तियां की थीं. इस साल भी इतने ही फ्रेश ग्रेजुएट्स भर्ती किए जाएंगे. इस साल लेटरल हायरिंग भी अच्छी रहेगी. कंपनी ने पिछले साल अमेरिकी कैंपस से 2000 ट्रेनियों की भर्ती की थी. इस साल भी ये भर्तियां होंगी. हालांकि इस साल कितनी भर्तियां होंगी यह नहीं बताया गया है.