शेयर बाजार में गिरावट का रुख जारी

Stock market slips from record level

मुंबई: कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण और विदेशों से मिले नकारात्मक संकेतों के दबाव में घरेलू शेयर बाजारों में आज लगातार दूसरे दिन बिकवाली हावी रही जिससे बीएसई का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी करीब आधा फीसदी टूटकर 11 सप्ताह से अधिक के निचले स्तर पर आ गया।

सेंसेक्स 243.62 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की गिरावट के सा​थ 47,705.80 अंक पर बंद हुआ जो 29 जनवरी के बाद का निचला स्तर है। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 63.05 अंक यानी 0.44 प्रतिशत फिसलकर 01 फरवरी के बाद के निचले स्तर 14,296.40 अंक पर रहा।

बाजार में शुरू में तेजी रही, लेकिन दोपहर बाद दिग्गज कंपनियों में बिकवाली हावी हो गई। आखिरी घंटे में सेंसेक्स और निफ्टी का ग्राफ तेजी से नीचे उतरा जबकि मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशक लिवाल रहे। बीएसई का मिडकैप 0.49 प्रतिशत की मजबूती के साथ 19,865.98 अंक पर और स्मॉलकैप भी 0.49 प्रतिशत चढ़कर 20,775.50 674.07 अंक पर पहुंच गया।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के ढाई लाख से अधिक नये मामले सामने आए हैं। इससे निवेशकों का विश्वास कमजोर हुआ है।

सेंसेक्स की कंपनियों में अल्ट्राटेक सीमेंट ने साढ़े चार प्रतिशत से ज्यादा का नुकसान उठाया। एचसीएल टेक्नोलॉजीज और एचडीएफसी के शेयरों में भी तीन प्रतिशत से अधिक की गिरावट रही। बजाज फिनसर्व का शेयर साढ़े तीन प्रतिशत से अधिक चढ़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *