भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को नई ऊंचाई पर बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 349 अंक की बढ़त के साथ पहली बार 73 हजार अंक के ऊपर बंद हुआ। निफ्टी-50 ने रिकॉर्ड ऊंचाई बनाई और 85 अंकों की बढ़त के साथ 22,207 पर बंद हुआ.
मंगलवार को निफ्टी पैक शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त पावर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी और कोटक बैंक में दर्ज की गई. वहीं सबसे ज्यादा गिरावट हीरो मोटो कॉ, बजाज ऑटो, कोल इंडिया, आयशर मोटर्स और टीसीएस मेंदर्ज की गई.
सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें तो मंगलवार को सबसे अधिक तेजी निफ्टी मीडिया में दर्ज हुई। इसके अलावा निफ्टी बैंक, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज, निफ्टी प्राइवेट बैंक, निफ्टी रियल्टी, निफ्टी ऑयल एंड गैस और निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में बढ़त दर्ज हुई। वहीं सबसे अधिक गिरावट निफ्टी आईटी में दर्ज हुई। इसके अलावा निफ्टी ऑटो, निफ्टी एफएमसीजी, निफ्टी मेटल, निफ्टी फार्मा निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में भी तेज़ी रही।
उधर अच्छी ख़बरों के चलते आज Paytm की ऑपरेटर कंपनी One97 Communications के शेयरों में आज भी तेज़ी रही और शेयर में लगातार तीसरे दिन अपर सर्किट लगा. शेयर का भाव अब 376 रुपये पर पहुंच गया.