कल की गिरावट के बाद शेयर बाजार आज हरे निशान में खुला है। वैश्विक बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के चलते शुरुआती कारोबार में बाजार में मजबूती देखने को मिल रही है। बीएसई सेंसेक्स 163.67 अंक ऊपर 80,124.05 अंक पर खुला है। वहीं एनएसई निफ्टी 30.45 अंक की बढ़त के साथ 24,351.00 अंक पर पहुंच गया है।
शेयरों पर नजर डालें तो Maruti, ITC, KotakBank, LT, IndusIndBank, PowerGrid और SBI में मजबूती देखने को मिल रही है।Pharma, IT और banking शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। आपको बता दें कि बजट का काउंटडाउन शुरू होने के बाद बाजार में बेहद सपाट कारोबार देखने को मिल रहा है। इतना जरूर है कि स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन जरूर देखने को मिल रहा है।
सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में Maruti Suzuki India, Mahindra & Mahindra, Titan, Adani Ports, Tata Motors, Larsen & Toubro, HDFC Bank और State Bank of India के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही। Hindustan Unilever, Tech Mahindra, Axis Bank और Infosys के शेयर नुकसान में रहे।
एशियाई शेयर बाज़ारों में चीन का Shanghai Composite और हांगकांग का Hang Seng नुकसान में रहे, जबकि दक्षिण कोरिया का Kospi और जापान का Nikkei लाभ में रहे। सोमवार को अमेरिकी बाजार सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को पूंजी बाजार में खरीदार रहे और उन्होंने शुद्ध रूप से 60.98 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।