वित्त वर्ष 2021 की चौथी तिमाही में देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI को रिकॉर्ड मुनाफा हुआ है. इस दौरान बैंक का मुनाफा 80 फीसदी बढ़कर करीब 6451 करोड़ रुपये रहा है. जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक को 3581 करोड़ रुपये के करीब मुनाफा हुआ था. बैंक की बढ़ने, नेट इंटरेस्ट इनकम अदर इनकम बढ़ने और बैड लोन के लिए प्रोविजनिंग कम किए जाने से चौथी तिमाही के मुनाफे में भारी उछाल आया है. बैंक ने वित्त वर्ष के लिए शेयरधारकों को हर शेयर पर 4 रुपयें डिविडेंड देने का एलान किया है.
एसबीआई की ब्याज आय में बढ़ोत्तरी हुई है. चौथी तिमाही में बैंक की ब्याज आय भी 18.9 फीसदी बढ़कर 27,067 करोड़ रुपये पर रही है. जबकि पिछले साल की समान तिमाही में ब्याज आय 22,767 करोड़ रुपये रही थी. बैंक की लोन ग्रोथ सालाना आधार पर 5 फीसदी रही है, जो उम्मीद के मुताबिक है.
चौथी तिमाही के लिए तिमाही दर तिमाही आधार पर एसबीआई की प्रोविजंस 10,342.4 करोड़ रुपये बढ़कर 11,051 करोड़ रुपये पर रही है. यानी तिमाही आधार पर इसमें 6.9 फीसदी बए़ोत्तरी हुई है. जबकि पिछले साल की चौथी तिमाही में बैंक ने 13,495.1 करोड़ रुपये के प्रोविजंस किए थे. यानी सालाना आधार पर इसमें 18.1 फीसदी की कमी आई है.