सेंसेक्स की टॉप 10 में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते हफ्ते 1.94 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. सबसे ज्यादा फायदा रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) को हुआ है. वहीं दूसरी ओर, HDFC बैंक और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई है. हफ्ते के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 60,034.51 करोड़ रुपये बढ़कर 13,81,078.86 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का बाजार मूल्यांकन 41,040.98 करोड़ रुपये बढ़कर 11,12,304.75 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक का 28,011.19 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 3,81,092.82 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 16,388.16 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,17,325.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इंफोसिस का मार्केट कैप 27,114.19 करोड़ रुपये बढ़कर 5,60,601.26 करोड़ रुपये पर और ICICI बैंक का 8,424.22 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 4,21,503.09 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
इसी तरह HDFC का मार्केट वैल्युएशन 1,038 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,58,556.73 करोड़ रुपये और बजाज फाइनेंस का 12,419.32 करोड़ रुपये बढ़कर 3,28,072.65 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.