नई दिल्ली: बजट में IPO की घोषणा के बाद एलआईसी ने बिजनस में एक नया रेकॉर्ड स्थापित किया है। न्यू बिजनस प्रीमियम से इसकी कुल कमाई का आंकड़ा पहली बार 1.5 लाख करोड़ के पार पहुंच गया। अब एलआईसी का मार्केट शेयर बढ़कर 77.61 फीसदी पर पहुंच गया।
सितंबर 2019 तक LIC की टोटल इनकम में 17.79 फीसदी का उछाल आया है और यह 2 लाख 97 हजार 17 करोड़ रुपये रही है। ठीक एक साल पहले की इस अवधि में इसकी कमाई 2 लाख 52 हजार 149 करोड़ रुपये रही थी। इस दौरान संपत्ति में कुल 7.92 फीसदी का उछाल आया। एलआईसी की संपत्ति 29 लाख 89 हजार 276 करोड़ रुपये से बढ़कर 32 लाख 25 हजार 905 करोड़ रुपये हो गई है।
एलआईसी के चेयरमैन एमआर कुमार ने कहा कि इस दौरान फर्स्ट ईयर इंडिविजुअल न्यू प्रीमियम में जनवरी 2020 तक 17.48 फीसदी का उछाल आया। नंबर ऑफ पॉलिसी और फर्स्ट ईयर प्रीमियम के लिहाज से जनवरी तक एलआईसी मार्केट शेयर 77.61 फीसदी और 70.02 फीसदी है।