अगर आप भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है, दरअसल 1 जुलाई 2024 से क्रेडिट कार्ड पेमेंट से जुड़े बदलाव लागू हो रहे हैं, जिसके बाद कुछ पेमेंट प्लेटफॉर्म के जरिए बिल पेमेंट में दिक्कतें आ सकती हैं. इन प्लेटफॉर्म में CRED, PhonePe, BillDesk जैसे कुछ फिनटेक शामिल हैं.
1 जुलाई से एक बड़ा बदलाव क्रेडिट कार्ड के जरिए किए जाने वाले बिल पेमेंट से जुड़ा है. रिपोर्ट के मुताबिक RBI के नए रेगुलेशन के मुताबिक 1 जुलाई से सभी क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट भारत बिल पेमेंट सिस्टम यानी BBPS के जरिए किए जाने चाहिए. इसके बाद से सभी को भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) के जरिए ही बिलिंग करनी होगी.
केंद्रीय बैंक द्वारा तय की गई डेडलाइन के बाद भी अब तक कई बड़े बैंक ऐसे हैं, जिन्होंने नए बदलाव के तहत अपने नियमों में बदलाव नहीं किया है और इनमें HDFC बैंक-ICICI बैंक और एक्सिस बैंक जैसे बड़े नाम शामिल हैं. रिपोर्ट के अनुसार, आरबीआई के नए नियम के अनुसार, करीब 8 बैंकों ने कदम आगे बढ़ा दिए हैं, जिनमें एसबीआई कार्ड, बैंक ऑफ बड़ौदा कार्ड, कोटक महिंद्रा बैंक, फेडरल बैंक और इंडसइंड बैंक शामिल हैं।