भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर की घोषणा 4 मार्च को!

New rules apply for PF account holders from June 1

रिटायरमेंट फंड बॉडी EPFO वित्त वर्ष 2020-21 के लिये भविष्य निधि जमा (PF) पर ब्याज दर की घोषणा 4 मार्च को कर सकता है. चार मार्च को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के केंद्रीय न्यासी मंडल (CBT) की श्रीनगर में बैठक है. सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में 2020-21 के लिये ब्याज दर की घोषणा करने के प्रस्ताव पर फैसला होने का संभावना है.

ईपीएफओ के एक न्यासी केई रघुनाथन ने बताया कि उन्हें न्यासियों के केंद्रीय बोर्ड की अगली बैठक श्रीनगर में 4 मार्च को होने की सूचना सोमवार को मिली. बैठक का एजेंडा शीघ्र ही भेजा आने वाला है. उन्होंने कहा कि बैठक की सूचना से संबंधित मेल में 2020-21 के लिए ब्याज दर पर चर्चा का कोई उल्लेख नहीं है.

इस बात की अटकलें हैं कि ईपीएफओ इस वित्त वर्ष (2020-21) के लिए भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर घटा सकता है, जो 2019-20 के लिए 8.5 फीसदी थी. दरअसल, कोविड19 महामारी के चलते चालू वित्त वर्ष के दोरान पीएफ से सब्सक्राइबर्स ने निकासी ज्यादा की और कंट्रीब्यूशन कम हुआ.

पिछले साल मार्च में EPFO ने पीएफ जमा पर ब्याज दरें घटाकर 2019-20 के लिए 8.5 फीसदी कर दी थी. बीते सात साल में यह सबसे कम ब्याज है. इससे पहले 2012-13 में ब्याज दरें 8.5 फीसदी पर थीं. 2018-19 में पीएफ जमा पर सब्सक्राइबर्स को 8.65 फीसदी ब्याज मिला था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *